विद्यालय का समय सारणी बदले जाने पर रोष

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के वी एम मध्य विद्यालय सीवान के प्रांगण में एक आपात बैठक हुई जिसकी संयुक्त अध्यक्षता शिक्षक नेता मंगल कुमार साह व टेट जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र ने किया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय के समय सारणी में सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए परिवर्तन करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई साथ ही जिले में सातवें वेतन निर्धारण के नाम पर शिक्षकों से अवैध रूपये वसुली करने पर भी चर्चा किया गया। वहीं जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर के अंदर आने वाले पदस्थापित विद्यालय के नियोजित शिक्षकों का 10% मकान भत्ता का लाभ नहीं दिया जा रहा हैं जिसके चलते जिले के नियोजित शिक्षकों में भारी आक्रोश है इन सभी मुद्दों को लेकर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी नियोजित शिक्षक 24 अप्रैल 2018 को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे ।जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि जिला के अधिकारियों द्वारा शिक्षक प्रतिनिधियों को दरकिनार किया जा रहा हैं जो गुणवतापूर्ण शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।बैठक में वसीअहमद गौसी, राजीव कुमार सिंह,श्रीकान्त सिंह, अली अब्बास, रविकान्त उपाध्याय, चंदन दूवे, इजहार अहमद, मनीष सिंह,प्रभाशंकर तिवारी, ग्रिस श्रीवास्तव, प्रितकमल श्रीवास्तव, सम्स आलम,वशिष्ठ मुनी साहनी, नंदा गिरी, शिवम सिंह, विनोद कुमार सिंह,अजय कुमार, नसीम अख्तर, कुणाल सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद,अमोद सिंह, उमेश कुमार, आदि शिक्षक मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali