परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बड़हरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजे गुड्डू सिंह की हत्या का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा। जांच के लिए भेसरा रिपोर्ट मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक के भाई रिंकू सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। मंगलवार को शव बरामदगी के बाद ही हत्या और आत्महत्या की चर्चाएं शुरू हो गई थी। लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं है कि गुड्डू सिंह ने आत्महत्या की है क्योंकि मौत के कुछ दिन पूर्व अपने गांव के सटे बगल के अहिरनी गांव में कुछ लोगों ने उसे देखा था। उसने अहिरनी गांव के कुछ लोगों को अपनी जमीन रजिस्ट्री की थी और अपने पुत्र का नामांकन कराने के लिए भोपाल पत्नी के साथ गया था। वहां पत्नी और बच्चे को छोड़कर पुनः वापस घर आ गया। लोग आशंका जता रहे हैं कि जमीन के पैसे के विवाद को लेकर इसकी हत्या तो नहीं कर दी गई है और अपराधियों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्या कहीं अन्यत्र कर उसके बथान के समीप कुएं में शव को डाल दिया है। अपराधियों ने साजिश के तहत हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मृतक का भेसरा रिजर्व कर जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस गुड्डू सिंह के हत्या का खुलासा करने के लिए कॉल डिटेल्स निकाल कर भी अनुसंधान करने में जुट गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुड्डू सिंह की मौत का राज खुल पाएगा। भेसरा रिपोर्ट जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा गुड्डू की मौत का राज
विज्ञापन