समस्तीपुर में गंगा की बाढ़ से बढ़ी तबाही, पलायन कर रहे लोग, 24 घंटे में 10 सेमी. बढ़ा गंगा का जलस्तर

0

पटना: समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर, मोहनपुर व विद्यापतिनगर के निचले इलाकों में गंगा का पानी पूरी तरह से फैल चुका है। इससे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति गंभीर दिन प्रतिदिन बद्तर होती जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीते 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 10 सेंटीमीटर और बढ़कर 47.73 मीटर पर पहुंच गया जो कि खतरे के निशान 45.50 मीटर से 2 मीटर 23 सेंटीमीटर ऊपर है। हालांकि जलस्तर की वृद्धि-दर में कमी आयी है। पहले यह प्रति घंटा एक सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रहा था, अब यह लगभग प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर के हिसाब से चढ़ रहा है।

दूसरी ओर मोहिउद्दीननगर-पतसिया पीडब्लूडी सड़क के कुरसाहा पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। मोहनपुर व मोहिउद्दीननगर की तीन दर्जन से अधिक गांवों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।

दूसरी ओर समस्तीपुर के कल्याणपुर में बागमती नदी में भी उफान देखा जा रहा है। हालांकि नदी खतरे के निशान से काफी नीचे है। लोग ऊंचे स्थानों की ओर नाव से पलायन कर रहे हैं। उधर, शिवहर व सीतामढ़ी बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। शिवहर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 7 सेंटीमीटर उपर है।