परवेज़ अख्तर/सिवान :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के दूसरे नाम हैं। आज से 15 वर्ष पूर्व बिहार में सिर्फ सरकारें चलती थीं,लेकिन जब से नीतीश कुमार के हाथों में बिहार की बागडोर मिली हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगी। यह बातें जदयू जिला कार्यसमिति के सदस्य वरीय नेता अब्दुल करीम रिजवी ने कही। उन्होंने कहा कि आज देश को जरूरत है ऐसे नेता की। रिजवी ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं वैसे ही देश में भी होना चाहिए। आज राष्ट्रीय फलक पर ऐसा कोई नेता नहीं है। इसलिए हम आवाम एवं एनडीए गठबंधन से ये मांग करते हैं कि देश के अगले प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को ही बनाया जाए। रिजवी ने कहा कि नीतीश एवं आरसीपी की जोड़ी समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु दिन रात एक किए रहते हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बिहार में बह रही विकास की गंगा : रिजवी
विज्ञापन