पटना: पति से झगड़ा कर घर से ट्रेन पकड़ने निकली महिला गलत हाथों में पड़ गई। बहला-फुसलाकर उसे ट्रैप कर लिया गया। एक हफ्ते तक जक्कनपुर थानांतर्गत करबिगहिया स्थित एक कमरे में रखा गया। आरोप है कि इसी जगह महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई। दस अक्टूबर को घर से निकली महिला 17 को बरामद की गई।
जक्कनपुर थानेदार कमलेश शर्मा के मुताबिक इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपितों में टेंपो चालक अजय कुमार खत्री (करबिगहिया), होटल संचालक गोपाल कुमार (करबिगहिया), टेंपो का मालिक अरुण कुमार (करबिगहिया), टेंपो चालक गोलू (करबिगहिया) और बालाजी होटल का कर्मी अमित उर्फ किशन (सीतामढ़ी) शामिल है। दरअसल जक्कनपुर थाना इलाके की रहने वाली पीड़िता और दो बच्चों की मां पति से झगड़ा कर घर से निकलने के बाद करबिगहिया पहुंची। वह ट्रेन पकड़कर बख्तियारपुर स्थित अपने चाचा के घर जाना चाहती थी।
ट्रेन की जानकारी के लिये वह गोपाल होटल में गई। वह रो रही थी। होटल संचालक गोपाल ने जब उससे पूरी बात पूछी तो उसने पति से झगड़ा कर घर से निकलने की बात कही। इसके बाद गोपाल ने ये बात अपने साथी अमित को बतायी। अमित और गोपाल महिला को अजय के पास ले गये। अजय ने करबिगहिया के पास स्थित एक कमरे में उसे रखा। इसके बाद महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।
महिला ने कहा कोलकाता में हूं, लोकेशन आया पटना
इसी महीने की दस तारीख को जक्कनपुर थाने में केस दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो महिला का एक मोबाइल नंबर मिला। उससे महिला ने अपने एक रिश्तेदार से भी बात की थी। जब घरवालों ने उससे पूछा कि वह कहां है तो महिला ने कोलकाता में होने की बात कही। सर्विलांस से पता चला कि महिला पटना में ही है। परिजनों ने जब उसके पटना में होने की बात कही तो महिला ने कहा कि आरोपित उसके हाथ-पैर बांध देते हैं। उसे कमरे से निकलने की सलाह दी गयी। 17 अक्टूबर को वह कमरे से निकली तो करबिगहिया से उसे बरामद कर लिया गया।
पीड़िता की कराई गई मेडिकल जांच
पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी गयी है। महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ उसे अस्पताल भेजा गया था। जक्कनपुर थानेदार के मुताबिक महिला को बयान दर्ज करवाने के लिये कोर्ट भेजा गया है।