परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बरपलिया गांव में गुरुवार की बड़े सिलेंडर से छोटे गैस में रिफिलिंग के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसमें एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक की स्थिति गंभीर देख उसेचिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। घायलों की शिनाख्त बरपलिया गांव निवासी वैजंती देवी तथा गांव का ही त्रिभुवन यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरपलिया गांव के संतोष यादव की पत्नी बैजंती देवी सुबह खाना बनाने जा रही थी। इसके लिए बड़े गैस सिलेंडर से छोटे सिलिंडर में गैस की रिफिलिंग करने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई और वहां मौजूद वैजंती देवी और वहां त्रिभुवन यादव भी झुलस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाते हुए उन्हें इलाज के लिए पीएचसी लाया, जिसमें महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसको चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों का कहना था कि महिला का शरीर 80 प्रतिशत झुलस गया है। सिवान से डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जबकि त्रिभुवन का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा था।
सिलेंडर फटने से महिला समेत दो झुलसे, गंभीर
विज्ञापन