परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में गैस सिलेंडर का गैस लीक होने से पलानी की घर सहित हजारो की संपत्ति जल कर राख हो जाने की समाचार प्राप्त हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते रविवार की शाम सात बजे हाजी धोबी की पत्नी हजार खातुन गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी. तभी आचानक गैस सिलेंडर लिक हो गया और देखते-देखते पुश के घर में आग पकड़ लिया. आसपास के लोग पहुंचे तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था. लोगों ने आग पर काबू पाते हुए आस-पास के घरों में आग पकड़ने से बचा लिया. पीड़ित हाजी धोबी ने बताया कि सिलिंडर से आग लग जाने से पलानी की धर सहित बकरी बेच कर राखा नगद 35 हज़ार रुपया, कपडा, अनाज घर में रखा खेत कस कागजात, बैंक की पास बुक आदि सहित हजारों रुपये की सम्पति जल कर राख हो गयी. सूचना पर पहुंचे नौतन प्रखंड प्रमुख मीरा देवी व उनके पति ने पीड़ित परिवार को चावल, कपड़ा, नगदी आदि मुहैया कराया. पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.
गैस सिलेंडर लिक, झोपड़ीनुमा मकान में रखा हजारों की संपत्ति जलकर राख
विज्ञापन