प्रोफेशनल बॉक्सिंग में गौरव की पहली जीत, बधाइयों का तांता

0
boxer

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के प्रोफेशनल बॉक्सर गौरव कुमार दीक्षित ने रविवार 7 सितम्बर को गुरुग्राम (गुड़गांव )मे हुई फाइट जीत ली. प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट मे यह उनकी पहली जीत है. उनकी जीत से रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी एवं गौरव के गाँव किलपुर मे खुशी की लहर देखी जा रही है. गौरव ने इस प्रोफेशनल फाइट मे मध्यप्रदेश के निश्चय प्यासी को चौथे राउंड मे कड़े संघर्ष के बाद हराकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ हीं गौरव अगले राउंड मे प्रवेश कर गये हैं. गौरव के पिता विकास दीक्षित दरौली प्रखंड के करोम मध्य विद्यालय मे सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. गौरव के पिता ने बताया की बेटे का बॉक्सिंग खेल के प्रति जूनून एवं रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच संजय पाठक के प्रारंभिक मार्गदर्शन के कारण हीं वह यहाँ तक पहुंचा है. उन्होंने कहा की प्रोफेशनल बॉक्सिंग का खेल कैरियर काफी परिश्रम वाला एवं खतरनाक है लेकिन बेटे की जिद एवं जूनून के कारण हीं इस खेल मे कैरियर बनाने की अनुमति दी गई है. वहीं गौरव के प्रारंभिक कोच संजय पाठक ने ने बताया की गौरव के अंदर जो प्रतिभा एवं जूनून है निश्चित हीं वह दो वर्षो के अंदर विश्व का खतरनाक बॉक्सर बन कर उभरेगा. फिलहाल गौरव इस समय दिल्ली मे प्रोफेशनल बॉक्सिंग कोच रोशन नाथनियाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. गौरव के जीत पर इष्टदेव तिवारी, काशीनाथ मिश्रा, भृगुनाथ चौहान, अखिलेश कुमार दीक्षित, सुनील कुमार दुबे भरतेश्वर तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने जीत की बधाई दी है और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali