जी.बी. नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांव में दो विवाहिता की हत्या

0

मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के नवरंगा कैथी गांव में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. पीड़िता के भाई नीतीश कुमार ने थाने में आवेदन देकर पति सास-ससुर को आरोपित किया है. घटना के बाद परिजन घर छोड़ कर फरार हो गए. आवेदन में कहा है कि तीन वर्ष पूर्व मेरी बहन सुनीता देवी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से नौरंगा गांव के राजकुमार सिंह से हुई थी. जिसको एक पुत्र व एक पुत्री है. इसके बावजूद पति राजकुमार सिंह एवं साथ ससुर द्वारा हमेशा दहेज को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. नौरंगा गांव के लोगों ने फोन पर बताया कि तुम्हारी बहन सुनीता देवी की गला दबाकर हत्या परिजनों ने कर दिया है. इस मामले में पति राजकुमार सिंह व सास-ससुर समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर कैथी गांव में नवविवाहिता ने परिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर घर के एक कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृत महिला नीरज राम की पत्नी मीना देवी है. मीना देवी के 4 वर्ष पूर्व कैथी गांव के नीरज राम से हिंदू रीति रिवाज से दान दहेज देकर शादी हुई थी. इस दौरान बच्चा नहीं होने का आरोप लगाते हुए महिला के साथ मारपीट गाली-गलौज कर प्रताड़ित किया जाता था. इसके बाद महिला ने परिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर शुक्रवार की दोपहर फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. घटना के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गए. इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव से पूछने पर उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले से पर्दा उठ पाएगा. फिलहाल परिजनों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.