परवेज़ अख्तर/सिवान: साइबर सेल बेंगलुरु से प्राप्त आइडी के सत्यापन क्रम में एक रेल ई-टिकट दलाल को आरपीएफ ने सोमवार को दबोच लिया। पकड़े गए टिकट दलाल के पास से एक ई टिकट जिसकी कीमत एक हजार आठ सौ 31 रुपया, यात्रा समाप्त 107 ई टिकट कीमत 73 हजार 416 रुपया, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोबाईल, नकद 17 हजार 500 रुपया बरामद हुआ।
मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि साइबर सेल आरपीएफ बेंगलुरु द्वारा प्राप्त कराए गए पर्सनल यूजर आइडी अयान 4421 एवं मोबाइल नंबर के सत्यापन क्रम में सोमवार को मेरे नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक मयंक भूषण तिवारी, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, कांस्टेबल विजय कुमार यादव, कांस्टेबल दुर्गेश प्रसाद तथा कांस्टेबल बिंदेश्वर साह गौर द्वारा मुस्तफाबाद गोरेयाकोठी स्थित बी ब्रदर्स साइबर कैफे में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान कैफे के संचालक गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के लिलारू औरंगाबाद निवासी गुलाम सरवर को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया। बताया कि फर्जी ढंग से विभिन्न व्यक्तिगत आइआरसीटीसी आईडी एवं उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से चार सौ से पांच सौ रुपए अतिरिक्त लेकर बिक्री करता था।