परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले केसराय ओपी क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर मंगलवार की देर शाम एक मकान के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवती की मौत झुलस कर हो गई। घटना के बाद पूरे शहर में बिजली की सप्लाई करीब दो घंटे तक बाधित रही। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित सराय ओपी के किसी भी पुलिस पदाधिकारी द्वारा मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज लोगों ने बीच सड़क टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया और नारेबाजी करते रहे। करीब डेढ़ घंटे के बाद युवती का शव किसी तरह से तार से नीचे उतरा गया। मृतका चैनपुर छपरा निवासी भगवान सिंह की पोती निशा कुमारी बताई जाती है। घटना के बाद स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि निशा कुमारी मकान निर्माण कार्य देखने परिवार संग छत पर गई थी।
तभी छत के ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गई जिससे करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला सड़क जाम कर दिया। लोगों का आरोप था कि जब युवती को करंट लगा तो बिजली कट गई, इसके बाद सब स्टेशन से तीन बार बिजली की सप्लाई की गई, इस कारण युवती का शव पूरी तरह से झुलस कर तार पर लटक गया। काफी देर के बाद सराय ओपी प्रभारी और नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि भगवान सिंह को विद्युत विभाग वायर सेटलमेंट होने तक भवन निर्माण कार्य नहीं करने की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद भी एक हफ्ते पूर्व छत की ढलाई की गई थी, जिस निर्माण कार्य को देखने स्वजन पहुंचे थे। सराय ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में स्वजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है।