बड़हरिया में करेंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत

0

बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला की घटना

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला में रविवार की करीब आठ बजे रात को बिजली के करेंट की चपेट में आने से 11 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी.मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,सीवान भेज दिया. पोस्टमार्टम बाद के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाम गौस टोला के रमेश साह की 11 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी बगल में सड़क के किनारे खेल रही थी. तभी अचानक बारिश आ गयी.

बारिश से बचने के लिए बच्ची अपने घर की ओर भागी. रास्ते में कीचड़ पार करने के लिए बच्ची ने एक बिजली पोल के छड़ का सहारा लिया. बच्ची ने जैसे ही तार को पकड़ा बच्ची के शरीर में करंट दौड़ गया व बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बच्ची की मौत के बाद कोहराम मच गया. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया.इस बात की सूचना बड़हरिया बिजली विभाग को दी गयी. बिजली विभाग के जेइ पंकज कुमार व विद्युतकर्मियों घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.

गुलाम गौस के ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों व जेइ से कई बार फोन कर कई बार आग्रह करने के बावजूद पोल के जर्जर तार को नहीं बदला गया. पोल पर से जर्जर तार में से एक तार निकल कर अर्थिंग के तार में सट गया है.नतीजतन तार में बिजली प्रवाहित हुई व घटना घट हो गयी. मृतक बच्ची के पिता रमेश साह की पांच संतानों में चार नंबर पर थी.उनको तीन पुत्र और दो पुत्री है.