- गोलू सिंह ने प्रखंड प्रमुख चुनाव में दिखाना चाहता दबदबा
- गोलू ने राजेश से मांगी पानी, फिर दाग दी सीने में गोली
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान जिला अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में रविवार की दोपहर बाइक सवार बदमाश गोलू सिंह ने नौतन प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडेय को गोली मारकर घायल किया है।इस मामले में पुलिस अपने तरकीब के अनुसार उसकी गिरफ्तारी में लगी हुई है लेकिन पुलिस को अभी तक उसकी गिरफ्तारी में सफलता हासिल नहीं हो सकी है।इस मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक एक महिला बीडीसी सदस्य के देवर गोलू सिंह ने राजेश पांडेय को गोली मारी है।इन दोनों का विवाद प्रखंड प्रमुख बनने को लेकर पूर्व से ही था।प्राप्त विवरण के मुताबिक गोलू सिंह अपनी भाभी को प्रखंड प्रमुख बनाना चाहता था।लेकिन इस मकसद पर उसे कामयाबी नहीं मिली।इसी विवाद को लेकर गोलू सिंह ने रविवार को राजेश पांडेय को गोली मारकर सदिद तौर पर जख्मी कर दिया।
एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई है।जिसमें कई तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी शामिल है।जो गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रहें है।जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।यहां बताते चले कि नौतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में रविवार की दोपहर बाइक सवार बदमाश नौतन प्रखंड प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश पांडेय को गोली मारकर फरार हो गए।घायल प्रमुख पति को उसके स्वजन सदर अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के बाद डाक्टर ने स्थिति गंभीर को देखकर उन्हें बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद एवं नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गए।
गोली राजेश पांडेय के सीने में लगी थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश पांडेय घर के आगे बैठे थे।वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर रहे थे।तभी सगरा गांव निवासी एक युवक पहुंचा और राजेश पांडेय से बातचीत करने लगा।बातचीत के दौरान उसने अपनी किसी योजना को लेकर चर्चा भी की।इस पर राजेश पांडेय ने उसकी बात को स्वीकार किया और योजना को शामिल करने आश्वासन दिया।इसके बाद वहां बैठे सभी लोग चले गए।इसी का फायदा उठाते हुए उक्त युवक ने पानी की मांग करते हुए राजेश पांडेय पर फायरिंग कर दी।एसपी श्री शैैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.