गोपालगंज: अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

0

गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई टोला सिसवा गांव से अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी राइफल, दो देसी कट्टा, तथा छह कारतूस के साथ चार बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उक्त घटना की जानकारी गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा भोरे थाना परिसर में शनिवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में दी गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को 25 दिसंबर शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि भोरे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिसई टोला सिसवा स्कूल से उत्तर दिशा की तरफ एक झोपड़ी में कुछ अपराध कर्मी इकट्ठे हो कर अपराध की योजना बना रहे हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार, भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, पु. अ. नि. राकेश कुमार, प्रशिक्षु पु. अ. नि. मुकेश कुमार पु. अ. नि. विनीत विनायक सशस्त्र बल के साथ सूचित स्थल पर पहुंचकर विधिवत झोपड़ी की घेराबंदी करना आरंभ कर दिया पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए 2 अपराधी भागने में सफल रहे जबकि चार अपराधीयों को शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार अपराधियों मे भोरे थाना क्षेत्र के हरिहर छापर गांव निवासी छबीला यादव के पुत्र पप्पू यादव, पारस राम के पुत्र संदीप राम, सिसई टोला सिसवा गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र उपाध्याय के पुत्र राजेश्वर उपाध्याय, स्वर्गीय नक छेद खरवार के पुत्र गोपाल खरवार शामिल है। जबकि भागे हुए अपराधियों में सिसई उत्तर टोला निवासी मणि मिश्रा के पुत्र सीटू मिश्रा, मधुसूदन श्रीवास्तव के पुत्र मंटू श्रीवास्तव शामिल है। बहरहाल पुलिस ने चार अपराधियों को संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार, भोरे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, पु. अ. नि. राकेश कुमार,पु. अ. नि. विनीत विनायक प्रशिक्षु पु. अ. नि. मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।