गोपालगंज: गोपालगंज शहर के कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कनीय सारणी पुरुष सुजीत कुमार व मनोज कुमार, मानव बल संजय तिवारी व उपेंद्र मिश्रा की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े स्तर पर बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया जिसमें मुख्य रूप से हजियापुर के मृत्युंजय सिंह पर 4 लाख, मनोज कुमार सिंह 1 लाख 75 हजार इंद्रपुरी मुहल्ला के आशुतोष कुमार सिंह ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल पर 1 लाख 11 हजार, अधिवक्ता नगर के सुनील कुमार पर 1 लाख 11 हजार, त्रिलोकी चौधरी पर 63 हजार, ठाकुर प्रिंटिंग प्रेस पर 74 हजार, मिंज स्टेडियम के अनिल कुमार वर्मा पर 77 हजार व दरोगा राय पर 56 हजार का बकाया है।
बार बार सूचना देने के बाद भी इनके द्वारा बिल नही जमा करने पर यह कार्रवाई की गई है। वही सदर प्रखंड के बसडीला पंचायत के मुरुगिया, बसडीला बाजार, मकुंदिया गाँव में बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए भास्कर मिश्रा, हरेन्द्र मिश्रा, मनीष कुमार, , विनोद प्रसाद , रामप्यार मिश्रा,जगत नारायण मिश्रा, इम्तेयाज आलम, प्रेमनाथ साह, रिजवान अहमद, शिवजी चौधरी समेत समेत कुल 30 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिया। नोटिस देने के बावजूद भी बिल नहीं जमा करने के बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई की। बताया गया कि ये सभी 10 हजार से ऊपर के बकायेदार है। बिना भुगतान और सबडिवीजन कार्यालय से रिकनेक्शन चार्ज कटवाए लाइन जलाते पाए जाने पर विद्युत अधिनयम की धारा 135 व 138 के तहत कानूनी कार्रवाई, जुर्माना व सजा का भी प्रावधान है।