गोपालगंज: नोएडा से सायकिल यात्रा पर निकले लखनऊ के मूल निवासी नीतीश श्रीवास्तव के थावे जंक्सन पहुचने पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व जीआरपी प्रभारी प्रवीण कुमार के अलावे जीआरपी के कई पदाधिकारी , पुलिस व स्टेशन कर्मियों ने स्वागत किया।सायकिल भ्रमण पर निकले नोएडा सेक्टर 50 के नीतीश श्रीवास्तव दिल्ली में मेन्टल हेल्थ न्यूरो साइंस में कार्यरत है।उन्होंने बताया कि मेरी सायकिल भ्रमण यात्रा 21 मार्च को नोएडा से शुरू हुई है।जिसका समापन चेरापूंजी में होगा।सायकिल भ्रमण का मेरा मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में मानसिक तनाव से ग्रसित लोगो को तनाव से दूर रहने के साथ ही इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे बहुत लोग मानसिक तनाव से ग्रसित हुए तथा आर्थिक तंगी से गुजर रहे है।
उनलोगों को इससे मुक्ति दिलाकर पुनः पहले की तरह जीवन ब्यतीत करना ही मेरा सायकिल भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है।इसके पूर्व वे मनाली से लदाख तक सायकिल भ्रमण कर चुके है।उन्होंने ये भी बताया कि सायकिल भ्रमण विदेश के वियतनाम ,कंबोडिया व लाओत्से में भी कर चुके है। अब तक वे नोएडा से लगभग 1100 किलोमीटर साईकल भ्रमण कर गुरुवार को थावे जंक्सन पहुचे। वे रात में थावे जंक्सन के गेस्ट हाउस में ठहरे।पुनः वे शुक्रवार को अगले यात्रा के लिए निकल पड़े। सायकिल भ्रमण के दौरान लोगों को तनाव से दूर रहने के लिए जागरूकता पैदा करने की अपील की।उनका लक्ष्य 2500 किलोमीटर सायकिल भ्रमण कर लोगों को मानसिक तनाव को दूर करने के लिए जागरूक करना है।उनका स्लोगन है कि आप हमेशा मुस्कुराते रहिए,मुस्कुराना मुफ्त है।