नरैनिया दुर्गा मंदिर में राजद समर्थकों ने सवा ग्यारह किलो लड्डू का लगाया भोग माता से मांगा आशीर्वाद
गोपालगंज : मीरगंज में आज शनिवार को लालू यादव को जमानत मिलने की खबर मिलते ही मीरगंज में लालू प्रसाद के समर्थकों में जश्न का माहौल रहा। लालू समर्थकों ने नरैनीया से लेकर मीरगंज तक लालू के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और और उन्होंने अबीर और मिठाइयों के साथ अपनी खुशी का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष यादव, युवा राजद नेता राजकिशोर यादव, हरेंद्र कुमार यादव ,पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र यादव रफीक खान,शेेखू खान, समेत दर्जनों राजद समर्थक नरैनीया दुर्गा मंदिर पहुंचे और दुर्गा मां की पूजा अर्चना के बाद सवा 11 किलो लड्डू चढ़ाएं और लोगों में जमकर मिठाइयां बांटी गई।
इस अवसर पर समर्थकों ने कहा कि उनके लिए आज का दिन नवरात्रि के लिए सबसे बड़ा तोहफा है जब उनके नेता जेल की दीवारों से बाहर आ गए हैं।वही शेखू खान, रफीक खान, साबिर अली ,मो. जुम्मन ,एजाज आलम आदि का कहना था कि ईदी का तोहफा इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।
न्याय के मसीहा को जेल कब तक रोक सकती है, भलाः राजद नेता
चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव की जमानत मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और भी एक दूसरे से मिलकर आपस में खुशियां बांटने लगे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि न्याय के मसीहा को जेल भला कब तक रोक सकता है।
वही स्थानीय राजद नेता राजकिशोर यादव ने कहा कि जेल से बाहर निकलना उनकी एक तरह से बेगुनाही का सबूत है। वही राजद नेता हरेंद्र कुमार यादव का कहना था कि शेर के जंगल से बाहर आने के बाद राजद कार्यकर्ताओं की शक्ति दुगुनी हो गई है। इस मौके पर रफीक खान, शेखू खान, मैनेजर ठाकुर, राम इकबाल प्रसाद, लालबाबू यादव, जितेंद्र सोनी, मुन्ना खान ,मोहन ठाकुर, एजाज आलम, कलाम अली, मोहम्मद जुम्मन, अभिनंदन सोनी, साबिर आलम, मनोज यादव, राशिद अली समेत अनेक कार्यकर्ता लालू के जमानत पर रिहा होने पर जश्न में डूबे नजर आए और इसे न्याय का जीत बताया।