जान की सुरक्षा के लिए पहली पत्नी ने थानाध्यक्ष से लगाई गुहार
गोपालगंज: दहेज में वाशिंग मशीन,फ्रिज व एक लाख रुपए की मांग को लेकर लछवार गांव के सिमा देवी ने थावे थाने में 12 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।सिवान जिला के मुफसिल थाना के सियाड़ी मठिया गांव के स्व ज्ञानी गिरी की पुत्री सीमा की शादी थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव के सत्यदेव गिरी के पुत्र अमोद गिरी से हिन्दू रीतिरिवाज से 2015 में हुई थी।उसी समय ससुराल वालों को उपहार के रूप में बाइक,दो लाख नगद एवआभूषण सहित अन्य समान घर वालो ने अपने औकात से ज्यादा दहेज दे दिया था।मेरे शादी के समय से ही ससुराल वालो के द्वारा दहेज में वाशिंग मशीन, फ्रिज गिजर, व एक लाख रुपए की मांग करने लगे। दहेज के लिए लगातार टॉर्चर करते हुए ससुराल वाले मुझे मारपीट और प्रताड़ित कर मार्च 2019 में घर से निकाल दिए।
इसी बीच मेरे पति की दूसरी शादी षड्यंत्र रचकर सिवान जिला के सिसवन थाना के घुरघाट के मठिया गांव के अनिल गिरी की पुत्री निशा से कर दी गई। जिसको लेकर महिला थाना प्रभारी को आवेदन दी थी। महिला थाना प्रभारी सिवान द्वारा मुझे ससुराल में आकर रखवाकर चली गईं।उसके वावजूद भी मेरे साथ ससुराल के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे है।इसके साथ ही कई दिनों से भोजन नही दे रहे है। मुझे डर है कि ससुराल के लोग कभो भो मेरी जान ले सकते है। जिसको लेकर सिमा देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।इसके साथ ही थाने में पति अमोद गिरी,सास लालमुनि देवी,ननद मंजू देवी,विनोद गिरी, प्रमोद गिरी व अनिता देवी सहित 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।