जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत किसानों को मिलेगी सुविधा
गोपालगंज: जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सभी प्रखंडों में तालाब का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर कृषि विभाग ने काम शुरू कर दिया है. जल संचयन एवं कृषि प्रबंधन को लेकर तालाबों का निर्माण कराया जाना है.इसके लिए किसानों से आवेदन भी लिया जा रहा है. जो किसान अपनी जमीन में तालाब का निर्माण करायेंगे,उन्हें विभाग 53 हजार रुपये अनुदान देगा.प्रावधान के मुताबिक इसके लिए सौ डिसमिल का प्लॉट होना चाहिए.इस प्लॉट में 10 डिसमिल में चार सौ वर्गमीटर यानी 20 मीटर लंबा और 20 मीटर ही चौड़ा तालाब का निर्माण कराया जायेगा.
तालाब में जल संचयन भी होगा और इससे सिंचाई भी होगी.जिले के सभी प्रखंडों में इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया है.सभी प्रखंडों में किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है.साथ ही सक्षम किसानों से आवेदन भी लिये जा रहे हैं.पंचदेवरी में इस योजना के तहत कुल सात तालाब बनवाने का लक्ष्य है.अन्य प्रखंडों में भी इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.नोडल कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि किसानों का आवेदन सत्यापित कर जिला मुख्यालय में विभाग के वरीय पदाधिकारियों के पास भेजा जा रहा है.वहां से अनुमति मिलने के बाद किसानों को अनुदान का लाभ देने का प्रावधान है.