गोपालगंज: वीकेंड लॉकडाउन में थावे बाज़ार की बंद रही सभी दुकानें कोरोना महामारी को लेकर कोरोना की बढ़ते दूसरी लहर में डीएम के आदेश पर लगाए गए।सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन को लेकर थावे बाज़ार में सभी दुकानें बंद रही।सप्ताह में शनिवार व रविवार को सपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वीकेंड लॉकडाउन पूर्ण रूप से सफल है।सीओ गगेश झा द्वारा शुक्रवार को शाम लाउडस्पीकर से किराना दुकान खोलने का आदेश पर बाज़ार की सभी किराना दुकान शनिवार की सुबह खोली गई।जिसपर एसडीओ उपेंद्र पाल के सख्त निर्देश पर खुले सभी किराना दुकान बंद कराया गया।
बीडियो मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी जगहों पर प्रशासन अलर्ट होकर जाच में जुटा है। फल,दूध,सब्जी दुकान, को ग्यारह बजे तक ही खोलने का आदेश दिया गया है।जबकि दवा दुकान छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद रखा गया।इसके अलावा कोई भी दुकान खुलती है।उसपर करवाई कर सील किया जाएगा।उन्होंने की सोमवार से सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक सभी दुकानों को शुक्रवार तक खोली जाएगी।तथा शनिवार व रविवार संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।