गोपालगंज: माझा में आंगनबाड़ी केंद्रों का अंकेक्षण टीम ने किया जांच

0

गोपालगंज: माँझागढ़ प्रखंड अंतर्गत संचालित 240 आँगन बाड़ी केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण किया गया जिसमें आँगन बाड़ी पोषक क्षेत्र के लाभुको को आँगन बाड़ी केंद्र पर मिलने वाली लाभ की जानकारी देते हुए सेविकाओं द्वारा लाभुको को बताया गया प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत प्रथम प्रश्व्व पर 5000 हजार रुपया तथा कन्या उत्थान योजना के बच्ची को जन्म से स्नातक करने तक सरकार के द्वारा 54 हज़ार रुपए दिया जाता है कन्या योजना के तहत शून्य से 2 वर्ष तक बच्ची के नाम सरकार द्वारा 2हज़ार रुपए जमा किया जाता है जो बच्ची के शादी के समय 18 वर्ष के उम्र पूर्ण होने पर दिया जाता है तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा लेने वाले तीन वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को मीनू के अनुसार पोषाहार दिया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तथा 8 गर्भवती महिला और 8 प्रसूति महिला एवम 6माह 3 वर्ष तक के कि 40 बच्चों को टी एच आर सुखा राशन का वितरण किया जाता है परन्तु कोरोना महामारी के वजहः 7 माह से आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पोषाहार बन्द कर सरकार के द्वारा डी पी टी के माध्यम से लाभुको के खाता में पोषाहार भेजा जा रहा है साथ ही लाभुको से प्रधामंत्री मातृत्व योजना और कन्या योजना के आवेदन भी सेविकाओं के द्वारा लिया गया जिसका जांच गठित टीम के सदस्य प्रखंड समंवयक आशुतोष रंजन जिला प्रोग्राम कोदिनेटर सुबोधकांत कुमार सिंह कार्यपालक सहायक धनंजय मिश्रा महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी पुष्पा सिंह सोभा कुमारी ने घूम घूम कर जांच किया। जांच के दौरान सेविकाओं के द्वारा विभागीय निर्देशानुसार सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा था।