गोपालगंज : दहेज को लेकर बहु को घर से निकाला, पति सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज

0

गोपालगंज : जिले के थावे थाना क्षेत्र के मिरलीपुर गांव के रामबृक्ष साह की पुत्री आरती गुप्ता की शादी हिन्दू रीति रिवाज से 12 मई 18 को सिवान जिला के जी वी नगर थाना के सतवार  गांव के हृदयानंद गुप्ता के पुत्र कालिका गुप्ता से हुई थी। आरती गुप्ता ने आरोप लगाया है कि शादी के समय मेरे परिवार वालों ने साढ़े आठ लाख रुपये नगद,पांच लाख रुपये का आभूषण ,तीन लाख रुपए का फर्नीचर, टीवी और फ्रिज के साथ अन्य सामान एवम रोजगार करने के लिए छह लाख रुपए  सहित कुल 23 लाख रुपए उपहार में दिए थे। शादी के तीन महीने  बाद  ससुराल पक्ष द्वारा रोजगार करने के लिए दस लाख रुपए की मांग करने लगे।पैसा नही लाने के काऱण  ससुराल पक्ष द्वारा हमेशा मारपीट के साथ ही प्रताड़ित करने लगे।इसके साथ ही आरती गुप्ता ने आरोप लगाया है कि ससुराल में  दूध में जहर मिलाकर जान से मारने की भो कोशिश की गई।इसके लिए पंचायत भी हुआ।  उसके वावजूद भी ससुराल के लोग प्रताड़ित करते रहे।मेरे पति एवम ससुराल के अन्य लोग मिलकर मुझे थावे स्टेशन पर छोडकर चले गए और बोले कि घर मे आना हो तो दस लाख रुपए लेकर आना है।घर से निकाल देने को लेकर आरती गुप्ता ने थाने में पति कालिका गुप्ता,देवर राजेश गुप्ता, ननद मधुरानी गुप्ता और सास ज्ञानती देवी सहित चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर  मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali