गोपालगंज: बैकुंठपुर सीएचसी के डॉक्टरों ने स्थानीय राजद विधायक पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

0

गोपालगंज: बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार रात ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने स्थानीय राजद विधायक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित डॉम्टरों ने अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप कर दी है।‌ हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा चालू है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसव पीड़ा से एक महिला तड़प रही थी।‌ परिजनों को जब चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिली तो स्थानीय राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव को फोन पर जानकारी दी। मरीज के परिजनों की सूचना पर पहुंचे विधायक और डॉक्टरों के बीच विवाद हुआ। डॉ. आफताब आलम एवं डॉ. सरताज आलम ने विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉ. आफताब आलम तथा डाॅ. सरताज आलम का आरोप है कि अस्पताल पहुंचते ही विधायक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे तथा उनपर हाथ चलाकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना के बाद आक्रोशित चिकित्सक कामकाज को ठप कर हड़ताल पर चले गए हैं।डाॅ. आफताब आलम ने बताया कि महिला की बच्चेदानी फटने की आशंका के कारण उन्हें रेफर किया गया था। विधायक ने ड्यूटी पर तैनात उनके तथा डाॅ. सरताज आलम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस घटना की जानकारी सिविल सर्जन डाॅ. टीएन सिंह को दे दी गई है। इमरजेंसी सेवा काे जारी रखा जाएगा। वहीं इस घटना के संबंध में पूछे जाने विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कहा कि महिला के परिजनों ने फोन कर उन्हें बताया कि महिला को भर्ती नहीं किया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर उन्‍होंने देखा कि एक डाॅक्टर सो रहे हैं तथा दूसरे डाॅक्टर कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उन्हें देखकर भी डाॅक्टर ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। वे कुर्सी पर बैठे रहे। गाली-गलौज तथा हाथ चलाने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और गलत है। बहरहाल घटना को लेकर बैकुंठपुर सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह हो गई हैं।