गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की . अध्यक्षता बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने की.बैठक में एक-एक योजना की समीक्षा की गयी. विभिन्न पंचायतों में की गयी नल-जल योजना की जांच के बाद सुधार हुआ है या नहीं,इसकी जानकारी ली गयी.सभी पंचायत सचिवों से इसके बारे में पूछताछ की गयी.बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायतों में नल-जल योजना में गड़बड़ी मिली है,वहां निर्धारित समय के अंदर सुधार नहीं होता है,तो कार्रवाई तय है.उन्होंने पंचायत सचिवों को कई टास्क भी सौंपा.गली नाली योजना व कबीर अंत्येष्टि योजना की भी रिपोर्ट मांगी गयी.
कार्यपालक सहायकों तथा प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मियों को कई कार्यों की जिम्मेदारी देकर निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.पंचायतों में चल रही विकास संबंधित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी गयी.बीडीओ ने कहा कि पंचायतों में जिन योजनाओं का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है,उसे शीघ्र पूरा किया जाये. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने का निर्देश बीडीओ ने पंचायत सचिवों व प्रखंड कार्यालय के कर्मियों को दिया .मौके पर भगवानपुर पंचायत के मुखिया चमचम श्रीवास्तव, मुखियापति संतोष साह,कोइसा पंचायत के मुखिया रामसकल सिंह कुशवाहा,पंचायत सचिव हरेश्वर कुंवर,मिथिलेश मिश्र,पिंटू तिवारी,दुर्गेश सिंह,शशिकांत पाठक आदि मौजूद थे.