गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड में भारत बंद का कोई असर नही पड़ा। बताया जाता है, की भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए कई विपक्षी दलों ने भारत बंद का एलान किया गया था।जिसका कोई भी असर थावे बाज़ार में नही दिखाई पड़ी ।आम दिनों की तरह बाज़ार की सभी दुकानें खुली रही,और सड़कों पर वाहनों का आना जाना जारी रहा।आम दिनों के तरह बाज़ारों में चहल पहल रहा।
प्रखंड के कई किसानों ने भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनी का समर्थन किया।जिसको लेकर किसी तरफ का कोई विरोध थावे में नही किया गया।वही भारत बंद को लेकर थावे थानाध्यक्ष विशाल आंनद के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रही।पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जक्शन पर आरपीएफ इस्पेक्टर विभाकर सिंह व जीआरपी प्रभारी प्रबीन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी के जवान सासामुसा,जलालपुर गोपालगंज औऱ हथुआ आदि स्टेशनों पर तैनात रहे।