गोपालगंज: जिले के भोरे प्रखंड मुख्यालय में स्थित आईबी में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा एवं हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एक स्वर में निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी से पूरे प्रखंड के सभी गांवों में कार्यकर्ता जाकर हर घर से सहयोग राशि एकत्रित करेंगे।उसी को लेकर निधि समर्पण कार्यक्रम के लिए प्रखंड के हर पंचायत में संयोजक , सह-संयोजक, कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर जिला से आए जिला संपर्क प्रमुख रंजीत मिश्र, आरएसएस के प्रखंड कार्यवाह धनजीत तिवारी, जिला ब्यवस्था प्रमुख दुर्गेश कुमार,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रत्नेश राय, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, घनश्याम मिश्र ने संबोधित किया।कहा कि भगवान श्रीराम हम सब के लिए आराध्य हैं।
भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हर हिन्दू का सपना है। जो अब बहुत जल्द साकार होने वाला है। विहिप श्री राम मंदिर निर्माण में हर हिन्दू हर घर की भागीदारी निभाने के उद्देश्य से निधि सहयोग कार्यक्रम आयोजित कर रही है । जिससे हर हिन्दू भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभा सके।इस अवसर पर अरबिंद सिंह,रविकांत पांडेय,मुकुल दुबे,हिमांशु तिवारी,गोलू पांडेय,अक्षयवर सिंह,कमलेश प्रसाद,मुन्ना सिंह,प्रमोद पांडेय,मोहित श्रीवास्तव,शैलेन्द्र दीक्षित,केशव तिवारी,बलिराम सिंह,धनजीत तिवारी,पंकज मिश्र,बिनय दुबे,मन्केश तिवारी,टीपू तिवारी,राजू सिंह एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अनुज कुमार पांडेय आदि थे।