गोपालगंज: तेल के ड्रॉम में छुपा कर ले जा रहे 279 बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

0

गोपालगंज: उचकागांव थाने की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक धंधेबाज को तेल के ड्रॉम में छुपा कर शराब की बोतल के साथगिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज से कई अहम सुराग मिलने की भी उम्मीद लगाई जा रही है. बताया जाता है कि थाना अध्यक्ष किरण शंकर के नेतृत्व में उचकागांव थाना मोड़ पर वाहन जांच किया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर तेल ड्रॉम लेकर जाते हुए एक व्यक्ति पर नजर पड़ी . जिसे पुलिस ने रोककर जांच पड़ताल शुरू किया इसी दौरान तेल के दाम से शराब की महक आ रही थी जिसे खोल कर जांच करने पर यूपी निर्मित बंटी बबली नामक देसी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव के ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गई है. गिरफ्तार धंधेवाज से पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब माफिया निकाल रहे नए नए तरीके

कभी गाड़ी के तहखाने खाने तो कभी तेल के दाम तो कभी पेट्रोल की टंकी में शराब छुपा कर ले जाने के नए-नए तरीके से पुलिस महकमा भी परेशान है. शराब माफियाओं के नया नया खोज पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है.जिससे शराब तस्करों की गिरफ्तारी में पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है। इधर थानाध्यक्ष किरण शंकर ने दावा किया कि अभियान चलाकर शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जाएगी. तथा जेल की सलाखों में डाल दिया जाएगा.