गोपालगंज के व्यवसायी सफी आलम की हत्या, हवाई फायरिंग करते हुए फरार हुए बदमाश

0

परवेज़ अख्तर/सिवान /गोपालगंज:
बिहार के बेतिया में मनुआपुल के जोकहां रेलवे ढाला के समीप गोपालगंज के कटेया थाने की रामदास बगही पंचायत के सैदपुरा गांव निवासी व्यवसायी सफी आलम की हत्या बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे गोली मार कर दी गयी। हत्यारे दो बाइक पर सवार थे, वे सफी को अपने साथ ही बैठाकर लाए थे। अपराधियों ने बाइक से उतारकर नजदीक से उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद वे हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से निकल गये। मृतक सफी आलम की सैदपुरा गांव में पशु आहार की दुकान है। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान उसके पास से बरामद मोबाइल से की गयी है। फोन करने पर उसकी पत्नी ने बताया कि सफी आलम अपने कुछ दोस्तों के साथ जाने की बात कह घर से निकले थे। हत्या की जानकारी मिलने पर उनके परिजन बेतिया के लिए निकल चुके हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। वे स्वयं घटनास्थल पर छानबीन कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन बजे दो बाइक पर पांच लोग बेतिया-लौरिया पथ से बसंत टोला के रास्ते जोकहां गांव में घुसे। वे लोग गांव के आगे करबला पार कर थोड़ा आगे बढ़े। रेलवे ढाला से पहले अपराधियों ने बगीचे के पास बाइक रोक दी। बगीचे में महिलाएं घास काट रही थीं। अपराधियों ने बाइक से सफी आलम को उतार दिया। इसके बाद उनलोगों ने पिस्तौल निकालकर सफी के सिर में गोली मार दी।

गोली की आवाज व सफी आलम को गिरते देख महिलाओं ने शोर मचाया तो अपराधियों ने उनकी तरफ हथियार घुमा दिया। महिलाएं डर कर भागने लगीं। अपराधी भी हवाई फायरिंग करते हुए चनपटिया रोड की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलने पर मनुआपुल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और शव की तलाशी ली। इस दौरान मृतक के पॉकेट से मोबाइल बरामद हुआ।