गोपालगंज: जिले के फुलवरिया प्रखंड के मांझा गोसाई पंचायत के सतई खाप गांव स्थित श्री नगीना राय उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार को प्रख्यात समाजसेवी स्वतंत्रता सेनानी स्व राम नगीना राय की 108वीं जयंती धूम धाम से मनाई गयी. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र व भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रमोहन राय व पोता अटल कृष्ण तथा बालकृष्णा ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राय ने भी पुष्प अर्पित किया. इसके पश्चात श्री नगीना राय उच्च विद्यालय के दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ साथ शिक्षक शिक्षिका तथा स्थानीय गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने भी उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान, रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम गीत के साथ साथ अनेकों देश भक्ति गीत गाया. इसके साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह तथा भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने उनके पद चिन्हों पर चलने और उनके स्वतंत्रता सेनानी की यादों को बच्चों के बीच रखा. साथ ही उनकी जयंती पर कई भाजपा नेता भी शामिल होकर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक काशीनाथ सिंह, देवदत्त चौबे, राजीव कुमार, गौतम राय तथा अरविंद कुमार राय सहित काफी संख्या में बुद्धिजीवी व भाजपा नेता शामिल रहे।
गोपालगंज: धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी की जयंती
विज्ञापन