गोपालगंज:- चनावे में मुस्लिम महिला अपने बेटे के लिए रखी छठ व्रत

0

गोपालगंजल: थावे प्रखंड के लछवार पंचायत के चनावे गांव में मुस्लिम महिला अपने बेटे के लिए लगातार अठारह वर्षो से छठ व्रत कर रही है।चनावे गांव निवासी राजा हुसेन की पत्नी शाहजहां खातून ने बताया कि शादी के आठ साल बीत जाने के बाद बच्चा जन्म नही हुआ।तो इसके लिए छठ मईया से मन्नत मांगी की हे छठ मईया हमके बेटा देब तब हम लोक आस्था के महा पर्व छठ करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ठीक ढाई साल के बाद शाहजहां खातून का रेयाज अहमद जन्म लिया।उसके बाद से शाहजहां ने लगातार अठारह वर्षो से छठ व्रत करती आ रही है।उन्होंने बताया कि हर साल चौबीसा कोसी भरती हूं।इसके साथ ही गेहूं सुखाकर अर्ध की समान, एवं छठ की सारी तैयारियां कर पूरा नियम से छठ व्रत करती है।वही विशम्भपुर व खानपुर अजमत में भी मुस्लिम महिलाएं छठ व्रत कर रही हैं।