गोपालगंज: विजयीपुर स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय में रविवार को कोविड के टीकाकरण के लिए लोगों की खुब धक्का-मुक्की हुई । लोगों ने खुब हल्ला हंगामा किया । भीड बीच पता नहीं चल रहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 का टीकाकरण के लिए आए हैं या टिकट काउंटर पर टिकट कटा रहे हैं ।थाने से सटे दक्षिणी मेन रोड पर स्थित मध्य विद्यालय विजयीपुर परिसर में पुरे दिन अफरा तफरी का माहौल देखा गया। यहां कई दिनों के बाद वेक्सीन आने की खबर सभी पंचायतों में फैल गई थी । लोग वेक्सीन लेने के लिए सुबह से ही मध्य विद्यालय पर आ पहुंचे थे।
टिकाकरण में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा बताया गया कि मात्र 45पल्स दूसरे डोज लेने वाले तीन सौ लोगों को हीं टिकाकरण किया जाएगा । शेष मझवलिया पंचायत में 700 लोगो को फस्ट डोज का टीका लगाया जाएगा। इस बात पर मध्य विद्यालय पर आये फर्स्ट डोज लेने वाले लोग हल्ला-हंगामा करना शुरू कर दिये । वेक्सीनेशन वाले जगह पर लोगों की भीड़ एक के उपर एक चढ़ी हुई थी । भीड को देखते हुए थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को स्वास्थ्य कर्मियों को सहुलियत के लिए लगाया मगर लोग मानने वाले कहां थे ।पूरे दिन वेक्सीन लेने एवं देने वालों की पसीने छूटते रहे । टिकाकरण कैंप में जी एन एम हेमा कुमारी, ममता कुमारी सिन्हा, कृष्णावती कुमारी, रोहित कुमार, रविकुमार आदि शामिल थे