गोपालगंज: स्थानीय प्रखंड के ग्यारह पंचायतो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महाअभियान चलाकर 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के सभी बच्चों को कोरोना का पहला डोज दिया जा रहा है।चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा दस हजार बच्चों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य मिला है।जिसमे सात हजार बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।इसके लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को प्रखंड के ग्यारह पंचायत में लगाया गया है।जो डोर टू डोर जाकर कोरोना का टीका लगा रही है।
15 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को शनिवार को 388 व रविवार को 150 कुल 538 बच्चे व बच्चियों को कोरोना का टीका लगाया गया।चिकित्सा प्रभारी ने बताया की ऐसे बच्चे जिनके पास आधार कार्ड नही है,तो इसके अलावा कोई भी पहचान पत्र जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल का सर्टीफिकेट से कोरोना का वैक्सीन ले सकता है।ऐसे बच्चों को लिए जिला प्रशासन द्वारा छूट दी गई है।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबू कुमारी, बीसीएम गुड़िया कुमारी,एएनएम प्रियंका कुमारी,छठी देवी, पूनम कुमारी,सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।