गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर काफी संख्या में वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लोग उमड़ पड़े।रविवार की सुबह से लोंगो की लंबी कतार लगी रही।कुछ ऐसे भी लोग पहुचे थे।जो ऑनलाइन आधार कार्ड से नही कराए थे।चिकित्सा प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से लेकर44 वर्ष तक के सभी लोगों का टीका लगाया जाएगा।ऐसे में जो लोग ऑनलाइन किए है इन्हीं लोगों का टीका लगेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन 200 लोगो की सूची ऑनलाइन द्वारा उपलब्ध था।उन्ही लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।उन्होंने बताया कि सभी लोगों को आधे घंटे वेटिंग रूम में बैठाने के बाद छोड़ दिया गया।
वैक्सीनलेशन रूम मौजूद रीना कुमारी ने बारी बारी से लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देकर कोरोना वायरस की बचाव करने की सभी नियमों का पालन करते रहने की सलाह भी दी।चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि बिहार सरकार दिए गए,स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट व अरोग्य सेतु ऐप पर आधार कार्ड व अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन करें।जिसपर ओपीटी नंबर आएगा।उसी नंबर को दिखाकर वैक्सीन की सुई दी जाएगी।हर रोज दो सौ लोगों का वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य मिला है।बिना ऑनलाइन किए ही बहुत लोग अपना आधार कार्ड लेकर कोरोना वैक्सीन की टीका लगवाने के लिए पहुचे थे।जो वापस लौट गए।वैक्सीनेशन सेंटर पर इतना भीड़ हुई कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी भूल गए ।जिसके चलते ही संक्रमण फैलने की संभावना है।