गोपालगंज: अपराधियों ने 5 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर मुखिया के भतीजा को जहां सरेआम गोलियों से भून दिया। वही गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना कटेया के बैरिया गांव की है। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व कटेया के बेरिया पंचायत के मुखिया बृज बिहारी कुशवाहा से बेखौफ अपराधियों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। जिसको लेकर उनके द्वारा पूर्व में कटेया थाना में आवेदन दिया गया था। इसके बाद उनके द्वारा हथुआ एसडीपीओ को भी आवेदन दिया गया। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मुखिया बृजबिहारी कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 14 दिसंबर को डीएम को भी आवेदन दिया था कि उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद आज बेखौफ अपराधियों ने सरेआम पंचायत सरकार भवन के निर्माण के दौरान भतीजे लालबाबू कुशवाहा को गोली मार दी। 24 वर्षीय घायल युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। बरहाल इस घटना में कोई नहीं गिरफ्तारी नही हुई है। पीड़ित मुखिया के मुताबिक तीन बाइक पर सवार 9 की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।बता दें कि गोपालगंज में हाल के दिनों में रंगदारी को लेकर आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है और यहां व्यवसायियों को और ठेकेदारों को निशाना बनाया जा रहा है।