गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब अपराधियों ने घर के बरामदे में सो रहे रुई व्यवसाई को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रुई व्यवसाई को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। पीड़ित रुई व्यवसाई 50 वर्षीय रुस्तम अली है। मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी 50 वर्षीय रुस्तम अली कुचायकोट बाजार में रुई धुनाई करने का काम करते है। रोज़ की तरह मंगलवार की शाम रुस्तम अली दुकान से आने के बाद खाना खाने के बाद घर के बरामदे में चैनल बंद कर सो गए।
इस दौरान अपराधियों ने चैनल के रास्ते उन्हें गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके पर से फ़रार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल रुस्तम अली को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना के बारे में कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। हांलाकि इस मामले में अब तक पीड़ित परिवार के तरफ से थाने में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। जबकि पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।