- कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया रिखई में शनिवार की रात हुई घटना
- अपराधियों की तलाश में छापेमारी में जुटी पुलिस
गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया में तालाब के किनारे शनिवार की रात मछली कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. गोली लगने से घायल कारोबारी तेतरिया रिखई गांव निवासी नेमचंद केवट बताये गये हैं. जो प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव हैं. घटना के बाद इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. पुलिस द्बारा घटना स्थल से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. नेमचंद केवट क्षेत्र के बडे मछली व्यवसायी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की रात नेमचंद गांव के समीप तालाब के किनारे झोपड़ी में सोये हुए थे.
रात करीब 11:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे. दो अपराधी झोपड़ी में घुसकर सोये हुए कारोबारी पर फायरिंग शुरू कर दिये. एक गोली कारोबारी की पीठ में जा लगी. अंधेरे में उसे मरा समझ कर अपराधी फरार हो गये. मछली कारोबारी की पत्नी मंजू देवी ने शोर मचाना शुरू किया. परिजनों को भी फोन से घटना की सूचना दी. पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे पिकेट प्रभारी सुनील कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी. घायल कारोबारी को तुरंत अस्पताल भेजवाया. इधर लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. यह तीन दिनों में लगातार तीसरी घटना है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र का कहना है कि अभी तक परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों व कारोबारी के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.