गोपालगंज: जिला कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सर्वप्रथम एनएच 28 पर अवस्थित डिवाइडर को ग्रामीणों द्वारा काटने पर करवाई करने तथा सड़क दुर्घटना होने पर दोषी चालक का 3 महीने का ड्राइवरी लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया। कॉलेज , कोचिंग , शिक्षण संस्था में रोड़ साईनेज को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया। नाबालिक बच्चों द्वारा गाड़ी चलाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, गोपालगंज डीएसपी, आईबीएम पदाधिकारी, एनएचआई निर्देशक , हेलमेट मैन साहिद तथा नगर परिषद मीरगंज आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














