हर हाल में 2 दिनों के अंदर, योजनाओं में लाए प्रगति
गोपालगंज: सरकार की चल रही विकास कारी योजनाओं में सुस्ती को देखकर डीएम ने आज रोष व्यक्त करते हुए पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगाई है, बता दें कि आज जिला पंचायत शाखा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने की, बैठक में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जिले के संबंधित विकास कार्यों की जानकारी डीएम ने ली, इस दौरान सार्वजनिक कुओ, चापाकल, नलकूपों के किनारे सोख्ता निर्माण कराने और वृक्षारोपण के कार्यों में सुस्ती को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई, साथ ही उन्होंने निर्देश दिया के दो दिन के अंतराल में सरकार के चल रहे विकास कारी योजनाओं हर हाल में प्रगति लाये, जल-जीवन-हरियाली में गोपालगंज जिला बिहार में 36 वें स्थान पर है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया, तथा इस संबंध में सभी विभाग के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया, बैठक में डीआरडीए निदेशक राहुल कुमार, उप विकास आयुक्त मनरेगा डीपीएम , कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई एवं कार्यपालक अभियंता पीएचडी आदि बैठक में शामिल रहे।