गोपालगंज: डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी सदर अस्पताल व हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल का किए औचक निरीक्षण। निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल व हथुआ अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बगल में स्थित वार्ड का डीएम ने जब जायजा लिया तो वहां गंदगी देखकर वे भड़क गए और हॉस्पिटल मैनेजर को तुरंत साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर गंदगी को हटाने का निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पीआईसीयू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गंभीर रोगो से बीमार मरीजों के इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आदेश हॉस्पिटल मैनेजर व सीएस को दिया। डीएम ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में किया जाएगा।
उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाएं को बेहतर ढंग से संचालित करने का आदेश सिविल सर्जन व हॉस्पिटल मैनेजर को दिया। सदर अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के साथ सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल व एसडीपीओ नरेश पासवान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी हथुआ अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे। वहां भी अस्पताल का किए औचक निरीक्षण और कई दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। डीएम ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके गाइडलाइन को फॉलो करने का भी आदेश दिया।