गोपालगंज: शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव से संबंधित बैठक की गई। इस बैठक में बताया गया कि पैक्स चुनाव के उपरांत सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरु की जाएगी एवं मतगणना केंद्र में मात्र अध्यक्ष पद से संबंधित अभ्यर्थियों एवं अभी कर्ताओं को रहने की अनुमति दी जाएगी। ताकि हॉल में अनावश्यक भीड़ भाड़ भाड़ नही हो।
मतगणना के समय यदि किसी एक बंडल की मतपत्र पर पीठासीन पदाधिकारी का हस्ताक्षर हस्ताक्षर नहीं है और इस प्रकार के सभी मतपत्र पर एक विशेष अवधि के पक्ष में मत डाले गए हैं।तो यह मान लिया जाएगा कि उपयुक्त सभी मतपत्र जबरन मत पेटी में डालेगये है। इस संबंध में जानकारी दी गई है। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता जिला सहकारिता पदाधिकारी अनुमंडल अधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।