गोपालगंज: विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रूपछाप गांव निवासी लापता युवक की खोज करने गुरुवार की देर शाम डाक स्क्वायड की टीम पहुंची, लेकिन खोजी कुत्ता की मदद से काफी खोजबीन करने के बाद भी लापता युवक का सुराग नहीं मिल सका। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसके बाद यह अपने घर वापस नहीं लौटा। प्रेमिका ने युवक के स्वजनों को फोन कर यह जानकारी दी थी कि युवक के साथ मारपीट की जा रही है। इस मामले में लापता युवक के स्वजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें युवक की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक देने की आशंका जताई गई है। इसी बीच पुलिस ने इस मामले में आरोपित तीन महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है। बीते मंगलवार की रात नौ बजे विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रूपछाप गांव निवासी स्वर्गीय भिखारी यादव का पुत्र 23 वर्षीय प्रेम कुमार यादव अपनी प्रेमिका का काल आने के बाद उससे मिलने उसके घर गया था।
रात 11 बजे युवक की प्रेमिका ने युवक की बहन को मोबाइल पर फोन कर बताया कि भिखारी यादव के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है। युवक की बहन से प्रेमिका ने युवक की हत्या करने की भी आशंका जताई। काल आने के बाद स्वजन युवक की तलाश करने लगे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। युवक का पता नहीं चलने पर स्वजनों ने उसकी प्रेमिका के घर वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें लापता युवक की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक देने की आशंका जताई गई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बीच गुरुवार की शाम पुलिस के बुलाने पर छपरा से डाक स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। खोजी कुत्ता की मदद से डाग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की, लेकिन लापता युवक का सुराग नहीं मिल सका। इस बीच पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित सुदामा देवी, सरोज देवी, खुशबू देवी तथा हरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में अन्य आरोपित उमेश यादव, रामभरोसा यादव, मुन्ना यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।