गोपालगंज: लॉकडाउन में भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान काउंटर

0

गोपालगंज: लॉकडाउन में बिजली बिल भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान NBPDCL कंपनी की वेबसाइट और सुविधा ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे। ऑनलाइन भुगतान पर अतिरिक्त 1% की छूट मिलेगी यानी समय से बिल भुगतान पर कुल 2.5 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी। वही जिन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने में समस्या हो उनके लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काउंटर पर भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राप्त सूचना के मुताबिक नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना मुख्यालय के राजस्व महाप्रबंधक के निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक विभाग के सभी बिजली बिल काउंटर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए खुले रहेंगे। उपभोक्ता अपना बिजली बिल वेबसाइट सुविधा ऐप्प के माध्यम से जान सकते है वही मैसेज के माध्यम से बिल प्राप्त करने के लिए 7666008833 पर मिस्ड कॉल कर सुविधा का लाभ उठा सकते है।