गोपालगंज: बकायेदारों की उदासीनता से बिजली कंपनी ने की कार्रवाई, सोमवार को काटे गए 131 कनेक्शन

0

गोपालगंज: बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया जमा करने में उदासीनता के कारण बिजली कंपनी द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगातार सूचना देने, गाँव गाँव जाकर समझाने, नोटिस देने के बाद लाइन काटने की कार्रवाई जारी है। बकाया नही जमा करने के कारण गोपालगंज शहर के कनीय अभियंता आशीष कुमार सिन्हा की टीम द्वारा घोष मोड़, स्टेशन रोड एरिया के 26 बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया जिनपर लगभग 12 लाख का बकाया है। दूसरी तरफ सदर प्रखंड के ख़्वाजेपुर पंचायत के कई गांवों में विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक प्रेम, आई टी मैनेजर रामप्रवेश रजक और राजस्व पदाधिकारी अनुज कुमार व अन्य कर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया और ग्रामीणों से बिजली बिल जमा कराने की अपील की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर बैकुंठपुर के जेई प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में हकाम पंचायत में 6 तथा चिउटहा में 8 की लाइन काटी गई वही लगभग 1 लाख की राजस्व वसूली हुई। विजयपुर के जेई अभिषेश मणि तिवारी की टीम द्वारा घाट बंधौरा, कुटिया, भरपुरवा, जगदीशपुर, विजयपुर, भुजौली कला गाँवो में कारर्वाई करते हुए 38 बकायेदारों को बिजली काट दी जिस दौरान लगभग 3 लाख की राजस्व वसूली भी हुई। राजस्व हित को ध्यान में रखते हुए बिजली कर्मी हर संभव प्रयास कर रहे है और टारगेट पूरा करने हेतु निरंतर फील्ड में भ्रमण कर बिजली चोरी पकड़ने, कनेक्शन काटने की कारर्वाई और जाँच कर रहे है।