गोपालगंज: जीवन के पथ पर एक साथ चलने के बाद यह दंपती अंतिम यात्रा पर भी एक दूजे का हाथ थाम कर निकल पड़े। सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक 81 वर्षीय राजनंदन राय ने बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी गांव में अंतिम सांसें ली। इनके निधन के बीस मिनट के बाद ही इनकी पत्नी 75 वर्षीय शारदा देवी ने भी दमतोड़ दिया। पूर्व विधायक के निधन के कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी का निधन होने से महारानी तथा उसके आसपास के गांवों के लोग चकित थे। हर किसी की आंखें नम थी, हर किसी की जुबान पर इस दंपति के प्यार और समर्पण की चर्चा थी ।
1969 से 1972 तक सोनबरसा से विधायक थे
बताया जाता है कि सीमामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी पूर्व विधायक राजनंदन राय पिछले बीस साल से बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी गांव में रह रहे थे। राजनंदन राय साल 1969 से 1972 तक सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। उनके पिता सिंघेश्वर राय साल 1957 से 1960 तक विधायक थे। उनके बड़े भाई रामनंदन राय 1960 से 1969 तक विधायक थे। पूृर्व विधायक राजनंदन राय के पुत्र लालबाबू राय ने बताया कि उनके पिता जी की तबीयत दो सप्ताह से खराब चल रही थी। इसी बीच सोमवार की शाम उनका निधन हो गया। लालबाबू राय ने बताया कि पिता जी के निधन के बीस मिनट बाद ही माता जी शारदा देवी का भी निधन हो गया। पूर्व विधायक व उनकी पत्नी के निधन से महारानी गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक बीस साल से महारानी गांव में रह रहे थे, वे यहीं के होकर रख गए थे। जीवन के पथ पर साथ चलने के बाद पूर्व विधायक व उनकी पत्नी ने दुनिया को भी एक साथ अलविदा कह दिया।