गोपालगंज: मलेशिया से वृंदावन में शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

0

एक सप्ताह पहले मलेशिया में हुई थी मजदूर की  मौत

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के वृंदावन पंचायत के वृंदावन मौजे गांव में शनिवार की सुबह विदेश के मलेशिया से एक शव  पहुंचते ही, परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि उसके पत्नी के ऊपर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा।पत्नी,बेटी व बेटा बेहोश होकर गिर रहे थे।जिसको स्थानीय लोगों ने संभालते हुए उठाकर घर के अंदर ले गए।वही शव पहुंचते ही, काफी संख्या में ग्रामीणों ने  दरवाजे पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।बताया जाता है,की नव माह पहले राजमिस्त्री का काम करने के लिए विदेश के मलेशिया शहर गए थे।जहां एक सप्ताह पहले 45 वर्षीय अनिल राम की मौत हो गई थी।मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव का इंतजार करते रहे।।हालांकि शव विदेश से मांगने को लेकर परिजनों ने डीएम से मिलकर आवेदन भी दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है, की वृंदावन मौजे गांव निवासी अनिल राम नव माह पहले तथा पहली बार राज मिस्त्री काम करने के लिए मलेशिया गए थे। अचानक तबियत बिगड़ी और रूम पाटर्नर ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए।जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।रूम पाटर्नर व साथियो ने दूरभाष के माध्यम से परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था,वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वही मृतक की पत्नी निर्मला देवी के दो लड़के 17 वर्षीय पकंज कुमार,15वर्षीय हिमांशु कुमार तथा दो लड़की जिसमे13 वर्षीय अजंली कुमारी व 8वर्षीय नंदनी कुमारी बताई जा रही है।जिसमे एक भी बच्चों की शादी नही हुई है।वह एक मात्र परिवार में कमाने वाले व्यक्ति थे।मौके पर स्थानीय मुखिया पति मन्टुलाल श्रीवास्तव ,सरपंच टिंकू तिवारी ,डीके सिंह,पैक्स अध्यक्ष एखलाक अहमद,मुना मियां हरेंद्र राम,वीरेंद्र राम,उमेश राम,अर्जुन राम,अरबिंद राम व सत्यनरायन राम, आदि लोग सांत्वना दे रहे थे।