गोपालगंज: भोरे में कोरोना से किसान की मौत

0

गोपालगंज: जिले के भोरे स्थानीय प्रखंड में कोरोना की लहर भले ही थोड़ी शांत दिख रही हो, लेकिन इससे मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार की रात को प्रखंड के दीक्षितौली गांव के एक किसान की मौत भी कोरोना से संक्रमित होने के कारण पटना में इलाज के दौरान हो गयी। इसके साथ ही प्रखंड में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है। बताया जाता है कि सांस लेने में दिक्कत होने पर प्रखंड के दीक्षितौली गांव के 58 वर्षीय किसान मनोज दीक्षित की करीब 25 दिन पहले रेफरल अस्पताल भोरे में कोरोना जांच कराई गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी। फिर भी उन्हें गोपालगंज रेफर कर दिया गया था। गोपालगंज में इलाज के दौरान ही उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। जिसके बाद पटना के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा था। रविवार की देर रात उनका हार्ट अटैक हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई।