गोपालगंज: सरकारी कार्य मे बाधा डालने को लेकर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के पांच नामजद एवम पांच अज्ञात के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि गुप्त सूचना मिली के कांड संख्या 151/ 20 के अभियुक्त ताराचंद उपाध्याय अपने घर रामचंद्रपुर मे छुपा हुआ है।इसी बात पर पुलिस बल एवम महिला चौकीदार ज्ञानती देवी व चौकीदार सुमित कुमार मांझी के साथ छापेमारी करने रामचंद्रपुर गांव पहुँचा। जब ताराचंद उपाध्याय के घर पर छापेमारी करने का प्रयास किया तो अखिलेश्वर उपाध्याय उर्फ अकेली उपाध्याय व हरि उपाध्याय सहित अन्य लोग छापेमारी का विरोध करते हुए गाली गलौज एवम धक्का मुक्की करने लगे तथा सभी को झूठा मुकदमा में फसाने का धमकी देने लगे।
धक्का मुक्की के दौरान अभियुक्त ताराचंद उपाधयाय भाग गया।इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि छापेमारी दल के लौटने के बाद सभी अभियुक्त चौकीदार सुमित कुमार मांझी के घर पर जाकर बर्वाद करने की धमकी देने लगे।जिसको लेकर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां अपराधी को आश्रय देना,अपराधी को भगाने में मदद करना, सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाना, गाली गलौज करना,पुलिस बल के साथ अभद्र व्यवहार करना एवम झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी को लेकर रामचंद्रपुर गांव के अखिलेश्वर उपाध्याय उर्फ अकेली उपाध्याय और हरि उपाध्याय सहित पांच नामजद एवम पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।