गोपालगंज: थावे पुलिस ने अपहरण के मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।बताया जाता है, की थाना क्षेत्र के लोहर पटी गांव इसरत जहां अपने बच्चों के साथ अपने मायके थाने के छोटा जगमालवा गांव में रहती है।उन्होंने आरोप लगाया है, की मैं अपने दरवाजे पर थी।तो उसी दौरान एक अपाची बाइक से दो युवक आए।
विज्ञापन
और हमारी बेटी को जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लेकर भाग गए।अपरहण के मामले में इसरत जहां ने थाने में थाने के पिठौरी गांव के पप्पू यादव,माझा थाने के उमर मठिया गांव के बिरेश यादव,व अदमापुर गांव के रिजवान अली सहित तीन के विरुद प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।

















