गोपालगंज: मुखिया पुत्र गोलीकांड में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी

0

गोपालगंज: थाना क्षेत्र के दहीभाता पंचायत की मुखिया चिता देवी के पुत्र व रेल कर्मी पिटू यादव पर फायरिग के मामले में दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुखिया पुत्र पिटू यादव ने आरोप लगाया है कि वे रविवार की देर शाम दहीभाता बाजार से अपने घर लौट रहे थे। अचानक किसी जरूरी काम से नरकटिया गांव जाने के लिए वह पंचमुखी मोड़ से मुड़ गए। इसी बीच दहीभाता पुल के पास पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें अपशब्द कहना प्रारंभ कर दिया। मुखिया पुत्र ने आरोप लगाया है कि गाली देने का विरोध करने पर उनपर बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिग शुरू कर दी। फायरिग की आवाज सुनकर पुल पर तैनात चौकीदार दौड़े। इस दौरान चौकीदारों को समीप आते देख बाइक सवार अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष बोले, बार-बार बदल रहे है मुखिया पुत्र बयान

गोलीकांड में जख्मी मुखिया पुत्र पिटू यादव ने भले ही इस कांड मे दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है, लेकिन प्राथमिकी के पहले जख्मी मुखिया पुत्र के द्वारा लगातार बयान बदलने से पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि मुखिया पुत्र ने घटना को लेकर पहले ज्ञात फिर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आरोप लगाया है, जिससे पुलिस की शंका बढ़ गई है। पुलिस की मानें तो मुखिया पुत्र के बार-बार बयान बदलने से जांच प्रभावित हुई। प्राथमिकी से पहले कई लोगों की सांसे अटक गई थी कि कहीं चुनावी रंजिश से प्रेरित होकर फंसाने की राजनीति न कर दी जाय।