गोपालगंज:- मारपीट के मामले में 10 नामजद सहित 40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

0
FIR

गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सरकड़हीं गांव में जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा संघर्ष की वारदात सामने आई है। दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट में 4 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 नामजद सहित कुल 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के सरकडहीं गाँव में गत माह की 27तारीख की सुबह जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. नतीजन, दोनों पक्षों के 5से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें से 4 की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.वहीं घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के बाद एक पक्ष के पंकज कुमार श्रीवास्तव ने थाने में दिए अपने आवेदन में अपने ही गांव के 35 वर्षीय आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित चार लोगों को नामजद करते हुए बताया है कि उक्त सभी लोग अकारण ही एक राय व साजिश के तहत अपने हाथ में लाठी,दाब आदि हथियार लेकर उनके घर पर पहुंच गए और उनके परिजनों से मारपीट शुरू कर दी. जिसमें उनके कई परिजन घायल हो गए,जिसमें दो को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहाँ उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरे पक्ष की माला देवी ने थाने में दिए अपने आवेदन में प्रथम पक्ष के 67 वर्षीय वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव सहित छ: नामजद तथा 40 अज्ञात को आरोपी बनाते हुए आरोप लगाया है कि उक्त सभी लोग अपने हाथ में हरवे-हथियार लेकर, उनकी धान की फसल काटने की धमकी देते हुए, खेत में घुस गए, और ऐसा करने से मना करने पर उक्त सभी ने मारपीट शुरू कर दी.

पीड़िता ने बताया है कि उक्त सभी लोग अपने हाथ में हथियार लहराते हुए धमकी भी रहे थे.साथ ही, पीड़िता ने 50 हजार रुपये मूल्य के 60 बोरा धान चोरी का भी आरोप लगाया है,और घटना का कारण जमीनी विवाद बताया है. माला देवी ने यह भी बताया है कि मारपीट में घायल होने पर पीड़िता तथा उसके पुत्र को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर ली है, और मामले की जांच कर रही है।